किराना व्यापारी एसोसिएशन द्वारा किया गया पौधारोपण
देवास। पेड़-पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है। ये हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं। बल्कि तमाम प्रकार के फल-फूल, जड़ी बूटियां और लकड़ियां आदि भी देते हैं, पौधरोपण करने से गर्मी, भू क्षरण, धूल आदि की समस्या से बच सकते हैं। किराना व्यापारी एसोसिएशन देवास द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी “एक पेड़ माँ के नाम”अभियान के तहत माता टेकरी पाथवे पर पौधारोपण किया गया। जिसमें विशेष अथिति फूड अधिकारी सुरेंद्र ठाकूर साहब व एसोसिएशन के परामर्शदाता व महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री ठाकुर ने अपने उद्बोधन में बताया कि टेकरी के प्राकृतिक सौंदर्य करण में हम सभी व्यापारी अपनी अहम भूमिका रखेंगे* इस अवसर पर संरक्षक राकेश गुप्ता, संयोजक अतुल पटेल, प्रेम पंजवानी, अध्यक्ष मनोज संघवी, पियूष पोरवाल, सुनील तलरेजा, दीपक सिंघल, कपिल कोशल, जगदीश कुमावत, मनोहर जाट, किशन पमनानी, हीरानंद राजपाल, राजेश अग्रवाल, नितिन विजयवर्गीय, कृष्णा चावला, जितेंद्र पटेल आदि सभी व्यापारी भाइयों ने उपस्थित होकर पौधरोपण में सहभागी बने। अंत में आभार एसोसिएशन के सचिव दिलीप पंजवानी ने किया।
0 Comments