श्री पंड्या की सेवानिवृत्ति पर दी विदाई
देवास। शासकीय मा.वि. सिंगावदा में पदस्थ रहे संतोष पंड्या की 37 वर्ष की सेवा उपरांत सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्र.अ.महेश जोशी, शाला संकुल प्रतिनिधि बसंत व्यास, अध्यक्ष म.प्र. शिक्षक संघ दिनेशसिंह सिसोदिया, जन शिक्षक राजेश चौधरी, मीठेसिंह बामनिया एवं पूर्व स्टाफ उपस्थित रहा। अतिथियों का स्वागत प्रभारी प्र.अ. शालिनी खंडेलवाल एवं संध्या दुबे द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनीष जोशी ने किया एवं आभार विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका लता महाजन ने माना।
0 Comments