देवास: 79 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अंजुमने सैफी जमात की ओर से जमाली मस्जिद परिसर में आमिल सा शेख अब्बास भाई शाकिर नें ध्वजारोहन कर सलामी ली! बुरहानी स्काउट नें राष्ट्रीय धुन बजाकर कार्यक्रम में गरिमा प्रदान की! दाऊदी बोहरा समाज के शेख मंसूर भाई सुनेल वाला नें स्वागत भाषण देते हुए देश की आजादी के महत्त्व पर प्रकाश डाला! इस अवसर पर हाजी ज़ाकिर हुसैन नज़मी, एडवोकेट, सेक्रेटरी अली असगर नदीम, अबीजर रंग वाला,ज़क़ी नलवाला,हुसैन कोहिनूर, जोएब नागदा, जोहर अली, मुरतुजा मक्सीवाला, रेहबर टीन वाला, हुसैन शेर वाला,मोहसिन अली महेशवर, शब्बीर बोरगावं वाला, फ़िरोज़ बूँदीवाला, डॉ. हाजी इक़बाल मोदी आदि मौजूद रहे!
0 Comments