देवास। शहर के सामाजिक कार्यकर्ता, साहित्यकार तथा एक्ट ईव एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष मोहन वर्मा को जिला प्रशासन द्वारा उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक सेवा कामों के लिये जिला कलेक्टर ऋतुराज सिंह द्वारा प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। पुलिस परेड ग्राउंड पर स्वतंत्रता दिवस पर हुए इस समारोह में जिला पंचायत सीईओ ज्योति शर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया तथा जिला पंचायत अध्यक्ष लीला अटारिया उपस्थित थी। उल्लेखनीय है कि संस्था एक्ट ईव सोसायटी विगत दस वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है और अब तक 62 से अधिक फर्नीचर विहीन सरकारी स्कूलों में समाजसेवियों और उद्योगों की सहायता से 2500 से अधिक फर्नीचर सेट उपलब्ध करवा चुकी है जिसका लाभ 7500 से अधिक बच्चे ले पा रहे है। इसके अलावा 15 से अधिक गांवों की बेटियों को स्वच्छता और बेहतर स्वास्थ्य के लिये सेनेटरी पेड वेडिंग मशीने, स्कूलों में पेयजल हेतु आरओ, कम्प्युटर पंखें,जैसी सुविधाएं जुटाने हेतु कृत संकल्पित है ।
0 Comments