गाय हमारी संस्कृति, आस्था और आजीविका का आधार- विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल,,
देवास। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिनांक 15 अगस्त को शंकरगढ़ गौशाला में विशेष सफाई अभियान एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, नगर निगम उपायुक्त जाकिर जाफरी, डिप्टी डायरेक्टर पशु स्वास्थ्य सेवा डॉक्टर श्याम किशोर श्रीवास्तव, गौशाला नोडल अधिकारी हरेंद्र सिंह ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा एवं गौशाला संचालक बसंत वर्मा सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि गाय भारतीय संस्कृति, धर्म और अर्थव्यवस्था का अभिन्न अंग है। वैदिक साहित्य में गौ को ष्माताष् का दर्जा दिया गया है और हमारे शास्त्रों में इसे कामधेनु कहकर वर्णित किया गया है, जो सभी इच्छाओं की पूर्ति करने वाली है। गाय का दूध, गोबर और गोमूत्र न केवल स्वास्थ्य और पोषण के लिए उपयोगी हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, कृषि और औषधीय दृष्टि से भी अमूल्य हैं। उन्होंने बताया कि गोबर से बनी जैविक खाद भूमि की उर्वरता बढ़ाती है, जबकि गोमूत्र से तैयार औषधियां और प्राकृतिक कीटनाशक किसानों को रसायनों पर निर्भरता से मुक्त करते हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि गौशालाएं केवल पशुओं के संरक्षण का केंद्र नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर ग्रामीण विकास, जैविक खेती और पर्यावरणीय संतुलन की सशक्त आधारशिला हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि शंकरगढ़ गौशाला को आधुनिक सुविधाओं को और बेहतर संसाधनों से सुसज्जित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे, ताकि यह प्रदेश की आदर्श गौशालाओं में शामिल हो सके। कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन चौधरी, भाजपा नेता विपुल अग्रवाल,अश्विन नारायण, जितेन्द्र जायसवाल, कैलाश दशोरे, निगम कार्यालय अधीक्षक अशोक देशमुख, भजन गायक प्रीतम सेंधलकर, संस्था अभिरंग के सदस्य हिमांशु जोशी, संदीप बैरागी, अजय ट्रेलर, पिंकेश, संजय झाला, अंकित योगी, अनुज दीपक शर्मा, अरुण परमार, समाजसेवी अमृत राजपूत, रूपाली पटेल और पीयूष पटेल उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय नंदकिशोर जी वर्मा, जो कि केश शिल्पी बोर्ड के अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त थे। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
0 Comments