कौटिल्य एजुकेशनल एकेडमी में निःशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन
देवास: कौटिल्य एजुकेशनल एकेडमी में आज सेठ डेंटल केयर के सहयोग से एक निःशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया और विशेषज्ञ डॉक्टरों से अपने दंत स्वास्थ्य की जाँच करवाई। शिविर में विशेषता यह रही की डॉ. अंकित नागर जो स्वयं कौटिल्य एजुकेशनल एकेडमी के पूर्व छात्र रहे हैं, ने इस शिविर का नेतृत्व किया। उन्होंने विद्यार्थियों के बीच रहकर न केवल जांच की, बल्कि अपने अनुभव भी साझा किए। सीहोर में विशेषज्ञ दंत चिकित्सकों की टीम में मे डॉ.अंकित नागर डेंटल सर्जन,डॉ. प्रियांशी चौहान,डॉ. क्रति निम्बोदिया, डॉ. अरविंद नागर,उमंग भंडारी ने निःशुल्क दंत परीक्षण किया और मौखिक स्वच्छता से संबंधित उपयोगी सुझाव दिए। बच्चों को ब्रश करने की सही विधि, खानपान के असर और दंत रोगों की रोकथाम के बारे में बताया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन श्री मिथिलेश यादव, डायरेक्टर श्री चेतन यादव, ममता यादव,प्रिंसिपल वंदना जैन, और वाइस प्रिंसिपल जिथिन थॉमस भी शिविर में विशेष रूप से उपस्थित रहे !
0 Comments