Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

जिला पुलिस कंट्रोल रूम में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन,उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी थाने अनुविभागीय अधिकारी हुए सम्मानित

जिला पुलिस कंट्रोल रूम में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन,उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी थाने अनुविभागीय अधिकारी हुए सम्मानित
देवास: (शकील कादरी) पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा आज दिनांक 06.08.2025 को पुलिस कंट्रोल रूम में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सौम्या जैन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री हरनारायण बाथम,समस्त एसडीओपी,समस्त थाना/चौकी के प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय की शाखाओं के प्रभारी मौजूद रहे । 
पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध समीक्षा बैठक में 25 बिंदूओ के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये -अपराध समीक्षा बैठक में समस्त थानों का 25 पैरामीटर के आधार पर आंकलन किया गया । जिनकी रैंकिंग जारी की गई 21 थानों में बागली प्रथम सिविल लाइन द्वितीय कन्नौद थाना तृतीय स्थान पर रहे
इसी प्रकार अनुभागवार भी रैंकिंग जारी की गई जो कि इस प्रकार है-
1.अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 2.अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ 3.नगर पुलिस अधीक्षक देवास 4.अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद,5.उप पुलिस अधीक्षक (एलआर)  ।
प्रथम स्थान प्राप्त करने पर थाना प्रभारी बागली निरीक्षक श्री प्रदीप राय को पुरस्कृत किया गया एवं समस्त स्टाफ को बधाई दी गई । प्रथम अनुभाग के रूप में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव को पुरस्कृत किया गया एवं पुरे अनुभाग के पुलिस कर्मियों को बधाई दी गई ।
      इसी प्रकार माह जुलाई में सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मी पुरस्कार के रुप में सायबर सेल शाखा में पदस्थ प्रधान आरक्षक 770 शिवप्रताप सिंह सेंगर के द्वारा ऑपरेशन सायबर के तहत सायबर फ्रॉड की 1688 शिकायतो में गई ₹ 5,61,91,607/- की राशि में से ₹ 1,10,02,533/- की राशि को होल्ड कराया जाकर माननीय न्यायलय से 150 आदेश प्राप्त कर ₹ 1,01,91,350/- की राशि पुनः आवेदको के खातों में लौटाई गई एवं ओ.एम. शाखा में कार्यरत प्रआर.300 राहुल जायसवाल द्वारा "आपरेशन पवित्र" के तहत फायनल बाउंड ओवर उल्लंघन करने वाले कुल 234 आरोपियो का धारा 141 BNSS में माननीय न्यायालय से 50 निर्णय में 9,00,000/-रुपये व 21 जेल वारंट प्राप्त करने तथा माननीय न्यायालय से जमानत प्राप्त द्वारा पुनः अपराध करने पर कुल 181 प्रकरणों में से कुल 10 आरोपियों की माननीय न्यायालय से जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही में उल्लेखनीय कार्य किया गया । उक्त उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधान आरक्षक 770 शिवप्रताप सिंह सेंगर एवं प्रधान आरक्षक 300 राहुल जायसवाल को माह जुलाई 2025 का "सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मी" पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । रैंकिंग की यह प्रणाली आगामी माह में भी जारी रहेगी ।
सभा के अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों की प्रशंसा की गई एवं कार्य को इसी प्रकार और अधिक गुणवत्ता के साथ एवं समयावधि में करने हेतु प्रेरित कर अपराध समीक्षा बैठक का समापन किया ।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...