सादगी के साथ शहर अध्यक्ष गौतम एवं जिला अध्यक्ष चौधरी ने किया पदभार ग्रहण
देवास : शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम एवं जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष मनीष चौधरी ने सादगी के साथ कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में जवाहर चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आकर पदभार ग्रहण किया इसके पूर्व विधि विधान से पंडित जी के द्वारा पूजा अर्चना कराई गई वहीं उपस्थित कांग्रेस जनों में दोनों अध्यक्षों का पुष्प माला पहनकर स्वागत किया ।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री गौतम श्री चौधरी ने कहा कि आज हमने बिना किसी सूचना के सादगी के साथ पद भार ग्रहण किया है। यह बड़ी खुशी की बात है कि कांग्रेस जन स्वेच्छा से कार्यक्रम आए एवं हमें शुभकामना व्यक्त की हम विश्वास दिलाते हैं कि हम कांग्रेस जनों की भावना पर खरे उतरेंगे सभी को साथ लेकर जनता के हक में लड़ाई लड़ेंगे हमारा मिशन रहेगा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बने।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी सुधीर शर्मा डॉक्टर मंसूर शेख गुरु चरण सलूजा विक्रम मुकाती राजेश राठौर शाहजी हाशमी ब्लॉक अध्यक्ष अनिल गोस्वामी कल्याण सिंह पवार प्रमोद सुमन संगठन मंत्री प्रतीक शास्त्री जितेंद्र सिंह गौड़ चंद्रपाल सिंह सोलंकी मनोज सांगते जाहिद पठान निलेश वर्मा नीरज नागर रोशन रायकवार वीरेंद्र परदेसी गोवर्धन देसाई श्रीकांत चौहान एजाज शेख रूपेश कल्या ने अजय सिंह राजोदा बॉबी नागर गोलू हाजी हाफिज घोसी यशवंत विशाल यादव रईस कामदार आरिफ मेव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।
0 Comments