सातुड़ी तीज माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने श्रद्धा और उल्लास से मनाई
देवास। नगर की माहेश्वरी समाज की महिलाओं द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सातुड़ी तीज का पर्व पारंपरिक श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने दिनभर व्रत रखकर शाम को डागा भवन में सामूहिक रूप से लीमड़ी तीज माता की पूजा अर्चना की। पूजन कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने तीज माता की कथा सुनी और विधिवत रूप से पूजन कर व्रत का पालन किया। कार्यक्रम में मणि डागा, शिला डागा, विजय लक्ष्मी भूतड़ा, उमा डागा, सुमन मूंदडा, मेघा डागा, मंजू भूतड़ा, सोनल झंवर, शिवानी डागा, सुरभि चिचाणी सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं ने भाग लेकर पर्व को पारंपरिक रीति से मनाया। पूजा उपरांत रात्रि में महिलाओं ने कच्चा दूध व ककड़ी से उपवास खोला तथा चना-सत्तू की पूजा कर प्रसादी के रूप में सत्तू ग्रहण किया। पूरे वातावरण में भक्ति, समर्पण और उत्साह का भाव देखने को मिला। इस अवसर पर महिलाओं ने अपने परिवार और समाज की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और चारों ओर शांति की कामना की। यह आयोजन समाज में परंपराओं के संरक्षण एवं सामूहिकता की भावना को मजबूत करने का प्रतीक रहा।
0 Comments