कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने शासकीय महारानी चिमनाबाई विद्यालय देवास में बच्चों के साथ किया मध्याह्न भोजन
देवास 15 अगस्त 2025 [शकील कादरी] कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने शासकीय महारानी चिमनाबाई विद्यालय देवास में आयोजित “विशेष भोज” में शामिल होकर, बच्चों के साथ भोजन किया। मध्यान्ह भोजन में सब्जी-पूड़ी-खीर, सलाद-पापड़ के साथ लड्डू परोसे गये। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला अटारिया, नगर निगम सभापति श्री रवि जैन, श्री भैरूलाल अटारिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएस भारती, डीपीसी श्री अजय मिश्रा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण, प्राचार्य चिमनाबाई स्कूल, शिक्षिकगण उपस्थित थे।
0 Comments