शितलेश्वर महादेव मंदिर परिसर बजरंग नगर में एक पेड़ मां के नाम किया गया वृक्षारोपण
देवास: शितलेश्वर महादेव मंदिर समिति बजरंग नगर देवास ने मन्दिर परिसर उद्द्यान में एक पेड़ मां के नाम अन्तर्गत वृक्षारोपण किया।श्रावण मास के पवित्र माह में पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति प्रेम के साथ हरियाली रहे एवं सुन्दरता बनाये रखने के लिए परिसर में बिल्वपत्र,पिपल,आंवला,अशोक,शमी,पारिजात,
गुड़हल,पालम,गुलाब आदि फूलदार,फलदार,
अन्य छाया दार पोधो का रोपण करते हुए सभी ने पोधो को जीवित रखने का संकल्प लिया एवं आस पास तार से बाउंड्री वॉल बनाई गई।इस अवसर पर समिति प्रमुख दिलीप कारपेंटर,बाबुलाल गुप्ता, राजेंद्र शर्मा, राजेंद्र सोलंकी, अनूपसिंह चौहान,एन के पाठक, दिनेश यादव, हर्ष शर्मा,मितेश पटेल, रोहित प्रधान, राजा भाटिया, प्रमोद शर्मा,अरविन्द शर्मा एवं मातृशक्ति आदि सदस्य गण उपस्थित थे।इस अवसर पर समिति सदस्यों ने निर्णय लिया की प्रति वर्षा अनुसार इस वर्ष भी गणेश उत्सव बड़ी श्रद्धा उमंग एवं पूर्ण धार्मिक अनुष्ठान के साथ भव्य रूप से मनाया जायेगा*।
0 Comments