उपायुक्त श्री जाफरी ने जिला पशु चिकित्सालय का निरीक्षण कर शेड की मरम्मत करने के दिये निर्देश,,
उपयंत्री को परिसर में जलभराव न हो इस हेतु कार्रवाई करने के लिए किया आदेशित
देवास। नगर निगम उपायुक्त जाकिर जाफरी ने उज्जैन रोड स्थित जिला पशु चिकित्सालय परिसर में स्थित श्वान बघियाकरण केंद्र और दुर्घटनाग्रस्त गौवंशों के उपचार स्थल का निरीक्षण कर गौवंश और स्वान को रखने की जगह में कहीं जलभराव न हो यह सुनिश्चित करने के लिए शेड की मरम्मत करने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए। उपायुक्त श्री जाफरी ने निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सालय परिसर में वर्षा जल की निकासी किए जाने के लिए तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जावे। उन्होंने उपचारिक पशुओं को दिए जाने वाले भोजन की व्यवस्था की भी समीक्षा की। आवारा श्वानों के किए जा रहे बघियाकरण की दैनिक और मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने हेतु स्वच्छता निरीक्षक को आदेशित किया। उपायुक्त ने कहा कि गौवंशो और श्वानों के बैठने के लिए सुखे स्थान के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के लिए भी संबंधितों को कहा। निरीक्षण में मुख्य स्वच्छता निरीक्षक हेमंत उबनारे, स्वच्छता निरीक्षक भूषण पवार, उपयंत्री सुश्री भूमिका जैन उपस्थित थे।
0 Comments