तिरंगा यात्रा निकालकर स्वच्छता की शपथ ली
बच्चे बने अंबेडकर, गांधी आजाद, बोस
देवास। शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में तिरंगा यात्रा निकाली गई। प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने बताया कि इस अवसर छोटे बच्चे महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद, भीमराव अंबेडकर एवं सुभाष चंद्र बोस बने।
“हर घर तिरंगा हर-घर स्वच्छता अभियान के तहत स्कूल परिसर में साफ-सफाई की गई ।
देवास जिले में राज्य शासन के निर्देशानुसार 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर ‘’हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता,“स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’’ अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों संचालित की जा रही है। जिले में कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के मार्गदर्शन में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में स्वच्छता का संकल्प लेकर साफ-सफाई की। इस दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं उपस्थित जनों को अभियान के संबंध में जानकारी दी भी गई। स्कूल के परिसर की साफ-सफाई कर स्वच्छता के लिए संकल्प की शपथ ली।
इस अवसर पर श्रीमती नाजमा खान श्रीमती प्रियंका गौड़ श्रीमती शकुंतला मालवीय श्री राजेश चौहान सूर्यबाला बघेल उपस्थित थे।
0 Comments