जिला अभिभाषक संघ द्वारा मनाया गया सीजनल फ़ूड फेस्टिवल,,
अतिथियों के साथ अधिवक्ताओ ने भी भुट्टे से बने व्यंजनों का लिया आनंद
देवास। जिला अभिभाषक संघ देवास द्वारा न्यायालय परिसर मे सीजनल फ़ूड फेस्टिवल आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधीश ऋतुराज सिंह एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय प्रकाश मिश्र उपस्थित थे। सर्वप्रथम संघ के सभा कक्ष में सरस्वती देवी की तस्वीर पर दीप प्रवजलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। संघ अध्यक्ष अशोक वर्मा एवं उपाध्यक्ष गीता शर्मा, पंकज पंड्या, सचिव अतुल कुमार पंड्या, सह सचिव जितेंद्र सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह तोमर, पुस्तकालय सचिव श्वेतांक राज शुक्ला द्वारा कलेक्टर एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश का पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया गया। अध्यक्ष अशोक वर्मा ने स्वागत भाषण दिया। कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने अपने उदबोधन मे कहा की यहां पर अभिभाषक संघ बहुत अच्छा काम कर रहा है। सीजनल फ़ूड फेस्टिवल का आयोजन भी अनूठा है। यदि मुझे पहले पता होता तो मे भी अपना सहयोग करता उन्होंने कहा की नए कलेक्ट्रेट भवन मे 50 से 60 वकीलों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही नवीन न्यायालय भवन के लिए शंकरगड की पहाड़ी के पास लगभग 25 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। जहाँ पर भव्य भवन बन जायेगा। उन्होंने अधिवक्ताओं, नोटरी अधिवक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला एव सत्र न्यायाधीश श्री मिश्रा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर की सरल और सहज कार्यप्रणाली की प्रशंसा की।
कार्यक्रम को वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र बापट ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के पश्चात सीजनल फ़ूड फेस्टिवल में भुट्टे से बने व्यंजनों का आनंद लिया। इस अवसर पर सभी न्यायाधीश, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्तागण उपस्थित थे। संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता रघुवीर यार्दी ने किया एवं आभार नोटरी एडवोकेट अनिल राज सिंह सिकरवार ने माना।

0 Comments