देवास सीएमएचओ डॉ.सरोजनी जेम्स बेक ने सिविल अस्पताल बागली में परिवार कल्याण अंतर्गत कैंप का किया निरीक्षण
-----
देवास :मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजनी जेम्स बेक ने गुरुवार को सिविल अस्पताल बागली का निरिक्षण किया परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओ हेतु आयोजित एलटीटी कैंप की जानकारी ली ,हितग्राही महिलाओं और परिजनों से बात की साथ ही बीएमओ डॉ हेमंत पटेल को ब्लॉक स्तरीय टीम को निर्देश दिए की जनसंख्या दिवस अभियान में
स्वास्थ्य केन्द्र ओर ग्राम आरोग्य केन्द्रो पर निरंतर जागरूकता गतिविधियाॅ आयोजित कर स्थायी और अस्थाई सेवाओं की जानकारी देते आगामी कैंपों में अधिक से अधिक योग्य दंपतियों को सेवाएं प्रदान करे ।
सीएमएचओ डॉ बेक ने अस्पताल के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया वार्ड में भर्ती मरीजों कि जानकारी ली गर्भवती महिलाओ की प्रसव पूर्व जॉच और परामर्श के साथ ही हाई रिस्क प्रबंधन कर सुरक्षित प्रसव करवाने के निर्देश दिए, बीमारियों की निगरानी और सभी प्रकार की दवाईयों की संस्था में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए स्वास्थ्य विभाग कि विभिन्न योजनाओ का क्रियान्वयन करते हुए हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ देने और ,क्षेत्र के अधिक से अधिक पात्र नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए,साथ ही परिसर में निर्माणधीन नवीन ब्लॉक पब्लिक हैल्थ यूनिट का निरीक्षण किया बीएमओ को निर्माण एजेंसी से बात कर शेष कार्य शीघ्र पूर्ण लेब शिफ्ट कर नवीन भवन में संचालित करने के निर्देश,दस्तक अभियान में चिन्हांकित, एनीमिक, गंभीर कुपोषित बच्चों का उचित प्रबंधन किया जावे, निरीक्षण के दौरान मिडिया अधिकारी कमलसिंह डावर,खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ0 हेमन्त पटेल , बीईई राधेश्याम चौहान, बीसीएम यतेन्द्र बैरागी सहित चिकित्सक स्टॉफ उपस्थित रहे,
0 Comments