Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

ज्वलंत क्रांति भारत एकता मिशन ने मनाया आजादी अमृत उत्सव

ज्वलंत क्रांति भारत एकता मिशन ने मनाया आजादी अमृत उत्सव
देवास। ज्वलंत क्रांति मिशन ने आजादी अमृत उत्सव मनाया जिसमें मिशन के प्रदेश महासचिव आनंद कुमार सोलंकी मुख्य अतिथि राज पटेल जीवनदान ग्रुप म.प्र. कोआर्डिनेटर ने मां सरस्वती एवं राष्ट्रीय ध्वज का पूजन कर ध्वजारोहण किया। ज्वलंत क्रांति भारत एकता मिशन की पूर्व जिलाध्यक्ष मंजु पटेल ने अतिथियों का स्वागत किया और देश के वीर शहीदों के जीवन पर प्रकाश डाला। ज्वलंत क्रांति भारत मिशन की नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष शारदा पांचाल ने जीवनदान ग्रुप द्वारा दी गई साडियों का वितरण महिलाओं को किया एवं बच्चों को पेन एवं 100 नकद भेंट कर सम्मानित किया। जीवनदान ग्रुप के राहुल पटेल ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष श्रीमती पांचाल, सांवेर विधानसभा प्रभारी दिनेश परमार हतुनिया को नियुक्ति पत्र प्रदान किये एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर ठाकुरलाल विश्वकर्मा, कैलाश ठाकुर, लाखन परमार (राज कंस्ट्रक्शन), सोहन सिरोंज,कमल गिरी गोस्वामी, देवकरण परमार हतुनिया, अशोक योगी उज्जैन, संजय पांचाल, पंकज पांचाल, विनोद पांचाल, आलगु पासवान, कालुराम हतुनिया, मातृशक्ति पूजा करोंदिया, विनिता चक्रवर्ती, अनिता राठौर, विकास राठौर, अनीता मालवीय, पूजा मालवीय आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन इंदरलाल मकवाना ने किया।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...