कोटा बियर्ड कंपटीशन में मध्य प्रदेश के प्रतिभागियों ने लहराया परचम
देवास। पहली बार कोटा में बियर्ड कंपटीशन का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मध्य प्रदेश सहित देशभर के बियर्ड प्रेमियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस अनोखे आयोजन में दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, देहरादून, हरियाणा, गुरुग्राम जैसे विभिन्न राज्यों और शहरों से आए प्रतिभागियों ने अपनी शानदार दाढ़ी-मूंछों का प्रदर्शन कर सभी का ध्यान आकर्षित किया। प्रतियोगिता में अलग-अलग श्रेणियों में प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में इसाक खान (भीलवाड़ा, शाहपुरा), सुरेंद्र सिंह चावड़ा (देवास, मध्य प्रदेश) और विजय गर्ग (बाड़मेर) जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व शामिल थे। मप्र के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। फुल बियर्ड श्रेणी में दीपक चौकसे ने प्रथम स्थान और दिलीप सिंह राठौड़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
परफेक्ट बियर्ड श्रेणी में युवराज सिंह (बीसाखेड़ी, देवास) ने प्रथम स्थान हासिल किया। पार्शियल बियर्ड श्रेणी में सुरेंद्र सिंह सिसोदिया को प्रथम स्थान मिला। सॉल्ट एंड पेप्पर बियर्ड श्रेणी में हीरा सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। हैंडलबार मूंछ श्रेणी में अजय जी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सबका दिल जीत लिया। इस अनूठी प्रतियोगिता ने न सिर्फ बियर्ड स्टाइल के प्रति युवाओं की रुचि को बढ़ावा दिया, बल्कि सांस्कृतिक और सौंदर्य अभिव्यक्ति के नए आयाम भी प्रस्तुत किए। आयोजन में शामिल सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता न केवल सौंदर्य और शैली का प्रतीक बनी, बल्कि भाईचारे और सांस्कृतिक मेलजोल का भी अद्भुत उदाहरण रही। आयोजकों ने इसे हर वर्ष आयोजित करने की घोषणा कर बियर्ड प्रेमियों को भविष्य के लिए नई प्रेरणा दी है।
0 Comments