देवास। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का दो दिवसीय चिंतन शिविर चिंतामण बायपास रोड स्थित होटल राजाराम रिसॉर्ट में प्रारंभ हुआ, जिसमें देशभर के 17 प्रांतों के अध्यक्ष, समाजजन एवं संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए। शिविर में 10 से अधिक विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर समाज को अधिक सशक्त बनाने के लिए अपने विचार रखे। वरिष्ठजनों ने उच्च शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया। युवाओं के लिए नि:शुल्क बोर्डिंग सुविधा शुरू करने की योजना पर भी चर्चा हुई, जिससे आर्थिक तंगी के कारण शहर में पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर होने वाले छात्र अपनी शिक्षा जारी रख सकेंगे। इस सुविधा का लाभ उठाकर वे शहर में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर पाएंगे। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह, औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह, करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शीला सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार, प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान, धर्मेंद्र सिंह चौहान, जयमाड़ी राजपूत महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह तोमर, क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष भैरव सिंह, राजपाल सिंह सिसोदिया, राजवर्धन सिंह, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, सुरेंद्र गोहिल, प्रदेश महामंत्री कुंवर भगवान सिंह राजपूत, प्रदेश सचिव अजय सिंह राजपूत, संजय सिंह ठाकुर, राजा ठाकुर, पुरुषोत्तम सिंह सिसोदिया, उज्जैन जिला अध्यक्ष मोहन बना, जितेंद्र सिंह सिसोदिया, सुरेंद्र गौड़, तूफान सिंह, जगदीश सिंह ठाकुर, लोकेश सिंह ठाकुर सहित अन्य वरिष्ठ समाजजन एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments