गौवंशों को अपनी हदों मे नही रखने वाले के गौपालकों पर कार्यवाही की जावेगी
सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालो पर दण्ड अधिरोपित करेंगें
देवास। शहर मे मुख्य मार्गो, चौराहों व अन्य प्रमुख स्थानों पर स्वच्छंद रूप से विचरते आवारा मवेशियों, गौवंशो के पालकों पर नगर निगम प्रभावी कार्यवाही करेगा। इस हेतु नगर निगम महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा शहर के समस्त गौपालकों की वार्डवार सूची वार्ड दरोगाओं के माध्यम से तैयार कराई गई है। इस संबंध मे महापौर द्वारा विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस के साथ समस्त 45 वार्डो के दरोगाओं व स्वच्छता निरीक्षकों एवं अन्य कार्य मे तैनात दरोगाओं की एक आवश्यक बैठक शुक्रवार 1 अगस्त को महापौर निवास सिविल लाईन पर ली गई। बैठक मे उपस्थित समस्त वार्ड दरोगाओं से उनके वार्डो मे गौपालकों की सूची प्राप्त की गई। जिसमे अभी कुछ वार्डो को छोडकर शहर मे 502 गौपालकों की सूची बनाई गई है। जिसमे 817 गौवंशों की संख्या दर्ज है। इन गौपालकों को नोटीस जारी कर 3 दिवस मे अपने अपने गौवंशों/ मवेशियों का अपनी हदों मे रखे जाने की सूचना जारी करने के निर्देश दिये गये साथ ही निश्चित समयावधि पश्चात भी इनके द्वारा नोटीस का पालन नही करने की स्थिती मे इनके विरूद्ध नियमानुसार दण्ड आरोपित किया जावे। बैठक मे महापौर ने कहा कि गौवंशों को पकडकर शंकरगढ गौशाला मे भेजा जावे। शहर के प्रमुख मार्ग, चौराहों एवं स्टेशन रोड, उज्जैन रोड, महात्मा गांधी मार्ग, जवाहर चौक, सुभाष चौक भोपाल एवं उज्जैन बायपास पर प्रमुख रूप से कार्यवाही की जावे।
बैठक मे महापौर ने कहा कि कई वार्ड क्षेत्रों मे कचरे के ढेर लगे होने की शिकायतें प्राप्त हो रही है इस हेतु उन्होनें निगम के 9 स्वच्छता निरीक्षकों, वार्ड दरोगाओं को बैठक मे निर्देशित किया गया कि वे प्रमुख चौराहों, मार्गो, गलियों मे कहीं भी कचरे के एकत्रितीकरण नही होने दे, अगर कचरे के ढेर की शिकायतें मिलती है तो तत्काल कचरा परिवहन के माध्यम से उठाने की व्यवस्था करें।। इस कार्य मे कोई कोताही नही बरतने के भी निर्देश दिये गये। बैठक मे सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी करने वाले लोगों पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश स्वच्छता निरीक्षकों को दिये गये तथा प्रथम बार चालानी कार्यवाही पर रूपये 2 सौ, दूसरी बार मे रूपये 5 सौ एवं तीसरी एवं अंतिम बार मे रूपये 1 हजार का चालानी दण्ड लगायें। इसके पश्चात भी कोई व्यक्ति फिर से गंदगी फैलाता है तो उसके विरूद्ध पुलिस प्राथमिकी की कार्यवाही दरोगा, स्वच्छता निरीक्षकों के माध्यम से दर्ज करायेगें। इसी बैठक मे आवारा श्वानों को पकडने हेतु निगम की डाग केचर गैंग दरोगा को भी निर्देश दिये गये कि वे 10 की संख्या मे आवारा श्वानों को पकडें तथा उन्हें नसबंदी करवाने हेतु पशु चिकित्सालय मे भेजा जावे।
बैठक मे महापौर ने शहर के प्रमुख स्थलों पर स्थापित लीटरबिनों के कचरे को प्रतिदिन खाली करने, अस्थाई अतिक्रमणों को प्रमुख मार्गो से हटाने के पश्चात पुन: अतिक्रमण नही हो इसकी मानिटरिंग करने के निर्देश अतिक्रमण दरोगा को दिये गये। बैठक मे सिवरेज लाईन की शिकायतें आने पर निगम लोक निर्माण विभाग व परियोजना विभाग की ओर भेजने के निर्देश दिय गये। बैठक मे प्रतिदिन प्रात: होने वाले मार्गो, क्षेत्रों की सफाई कार्य मे लगे सफाई मित्रों की भी उपस्थिती की जांच करने के निर्देश दिये गये। जो सफाई मित्र कार्य पर नही पाये जाते हैं उनके वेतन काटने की कार्यवाही की जावे तथा लगातार 1 माह तक अनुपस्थित रहते हैं तो कार्य से प्रथक करने की भी कार्यवाही की जावे। बैठक मे जो 4 दरोगा अनुपस्थित रहने पर उनका 1 दिवस का वेतन काटा जावेगा। बैठक मे निगम उपायुक्त जाकीर जाफरी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, स्वच्छता निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर, भूषण पवार, हेमन्त उबनारे, ओमप्रकाश पथरोड, रवि गोयनार, वार्ड दरोगा व बडी संख्या मे सफाई मित्र उपस्थित रहे।
0 Comments