देवास। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रियासत कालीन निकली ऐतिहासिक दिंडी यात्रा का स्वागत एवं पालकी में विराजित भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा निगम की ओर से की गई तथा दिंडी यात्रा मे चल रहे देवास महाराज श्रीमंत विक्रम सिंह पवार का भी फूलमालाओ से स्वागत किया गया। इस अवसर पर निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ट समिती अध्यक्ष शीतल गेहलोत, पार्षद विकाससिह जाट, पार्षद प्रतिनिधि अजय पडियार, राज वर्मा, निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, सहायक यंत्री मुशाहीद हन्फी, रणजीतसिह पंजाबी, विकास शर्मा, शेलेन्द्र परिहार, भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, कैलाश दशोरे आदि सहित निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments