“हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता”, “स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान के तहत देवास में निकाली भव्य तिरंगा रैली
देवास,: देवास जिले में राज्य शासन के निर्देशानुसार 79वें स्वतंत्रता दिवस पर “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, “स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’’ अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। अभियान के तहत आज देवास में कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के नेतृत्व में भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। रैली श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम देवास से प्रारंभ हुई जो कि शहर के भोपाल चौराहा, नाहर दरवाजा, बड़ा बाजार, सुपर मार्केट, सुभाष चौक, एमजी रोड होते हुए सयाजी द्वार पर संपन्न हुई। रैली में बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं एवं प्रबुद्धजन हाथों में तिरंगा लेकर जयघोष करते हुए निकल रहे थे। इस दौरान पूरा क्षेत्र तिरंगामय हो गया। इस दौरान राष्ट्रभक्ति की भावना राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान देखते ही बन रहा था। तिरंगा रैली में सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा, श्री रायसिंह सेंधव, अपर कलेक्टर श्री बिहारी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीरसिंह भदौरिया, श्री राजेश यादव, श्री सुदेश सांगते, श्री गंगासिंह सोलंकी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्रबुद्धजन सामाजिक संगठन, उद्योग संगठन, व्यापारी संगठन, स्कूल, कॉलेज, खेल, शासकीय अधिकारी-कर्मचारीगण एवं देवास शहर के नागरिकों ने सहभागिता की। तिरंगा यात्रा का शहर में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने सभी नागरिकों से अपील की कि हर घर तिरंगा अभियान में अपने घरों, कार्यालयों, और वाहनों पर तिरंगा फहराएं तथा 'हर घर तिरंगा' वेबसाइट पर अपनी सेल्फी लेकर http://harghartiranga.com अपलोड कर अभियान को सफल बनाएं। यह आयोजन जिले में 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का हिस्सा है, जिसमें तिरंगा प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, और ध्वजारोहण समारोह शामिल हैं।
0 Comments