अमलतास अस्पताल में आयुष्मान टीम का सफल निरीक्षण
देवास। भारत सरकार की महत्त्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत के अंतर्गत आज आयुष्मान योजना की टीम ने अमलतास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, देवास का निरीक्षण किया। टीम ने सबसे पहले अस्पताल परिसर में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का अवलोकन किया और इसके बाद सभी विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल में कार्यरत महिला एवं पुरुष कर्मचारियों से विभिन्न विषयों पर जानकारी ली और गाइडलाइंस के अनुसार रोगियों को मिल रही चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया। मरीजों एवं कर्मचारियों से यह भी पूछा गया कि क्या वे चिकित्सा व्यवस्था से संतुष्ट हैं तथा किसी प्रकार की शिकायत या सुधार की आवश्यकता है।
टीम ने पाया कि अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है, और आवश्यक मानकों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।
अमलतास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया जी द्वारा बताया गया की "आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य देश के हर नागरिक को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है। अमलतास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को गर्व है कि हम इस योजना के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक बेहतर इलाज पहुंचा रहे हैं। अस्पताल की टीम निरंतर मरीजों की सेवा में समर्पित है और आधुनिक सुविधाओं के साथ मानवीय संवेदनाओं को प्राथमिकता देती है।
मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी का आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने इस महत्ती योजना को लागू कर लाखों जरूरतमंद मरीजों के जीवन में स्वास्थ्य की नई उम्मीद जगाई है।"
0 Comments