कौटिल्य एजुकेशनल एकेडमी मक्सी में भव्य अलंकरण समारोह आयोजित — विद्यार्थियों को सौंपे गए दायित्व
मक्सी शाजापुर: कौटिल्य एजुकेशनल एकेडमी, मक्सी में आज शपथ ग्रहण एवं अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन हुआ। इस विशेष अवसर पर विद्यार्थियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपते हुए, विभिन्न सामाजिक व जागरूकता गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व भावना, सामाजिक उत्तरदायित्व, एवं डिजिटल और पर्यावरणीय जागरूकता का समावेश करना था।
मुख्य अतिथि का उद्बोधन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री अशोक कुमार गोयल पुलिस महानिरीक्षक मानव अधिकार आयोग भोपाल) ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा:
“जिन विद्यार्थियों को दायित्व सौंपे गए हैं, वे उन्हें पूरी ईमानदारी और लगन से निभाएं। एक अच्छा नेता वही होता है जो अनुशासन, समझदारी और समर्पण के साथ कार्य करे।”
इसके साथ ही आपने मानव अधिकारों के अंतर्गत यह भी बताया कि—
"मानव अधिकारों का हनन एवं संरक्षण कैसे होता है।" यह जानकारी दी साथ में मानव अधिकारों से संबंधित पुस्तकों का वितरण किया गया।
इसके साथ ही आपने मानव अधिकारों के अंतर्गत यह भी बताया कि—
"पुलिस आपकी मित्र है । किसी भी समस्या में पुलिस की सहायता लेने से न डरे, बल्कि तत्परता से संपर्क करें "
🔹 विशिष्ट उपस्थिति
कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन श्री मिथलेश यादव, शाजापुर शाखा के डायरेक्टर श्री बृजेश यादव, साइबर क्राइम प्रभारी श्री विकास तिवारी (शाजापुर), मक्सी थाना प्रभारी श्री भीम सिंह पटेल, विद्यालय प्रबंधिका श्रीमती आशा बरुआ, प्राचार्य श्री जेडी फर्नांडिस, एवं एडमिनिस्ट्रेटर श्री सौरभ दीक्षित, श्री चेतन यादव डायरेक्टर देवास विशेष रूप से उपस्थित रहे।
✨ मुख्य गतिविधियाँ और जागरूकता सत्र
नशा मुक्ति संकल्प
थाना प्रभारी श्री भीम सिंह पटेल ने छात्रों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया और नशा न करने एवं दूसरों को भी रोकने की शपथ दिलाई।
पर्यावरण संरक्षण: पौधारोपण अभियान
विद्यालय परिसर में अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने मिलकर पौधारोपण किया, ग्रीन डे के अवसर पर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
साइबर क्राइम जागरूकता
श्री विकास तिवारी ने डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग अत्यंत आवश्यक है। बेटियों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए, और किसी भी "फ्री ऑफर" या लिंक पर क्लिक करने से पहले सोच-विचार करना चाहिए।
यातायात सुरक्षा सत्र
श्री सौरभ चौहान ने हेलमेट, सीट बेल्ट और ट्रैफिक नियमों के पालन की आवश्यकता बताई। आपने "राहवीर योजना" के बारे में भी जानकारी दी, जिसके तहत सड़क दुर्घटना के घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले को ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
निबंध प्रतियोगिता
“मानव अधिकार” विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विजेता रहे:
प्रियांशी पाटीदार कक्षा 8वीं,स्वर्णा सोनी कक्षा 8वीं,समृद्धि सोनी कक्षा 10वीं
आभार एवं समापन
विद्यालय प्राचार्य श्री फर्नांडिस ने सभी माननीय अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा समस्त शिक्षकों, छात्रों और व्यवस्थापक दल को कार्यक्रम की सफलतापूर्वक प्रस्तुति के लिए धन्यवाद दिया।
0 Comments