Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

देवास पुलिस की गिरफ्त मे डिजीटल अरेस्ट का संगठित गिरोह“ऑपरेशन सायबर” के तहत की गई बड़ी कार्यवाही

देवास पुलिस की गिरफ्त मे डिजीटल अरेस्ट का संगठित गिरोह“ऑपरेशन सायबर” के तहत की गई बड़ी कार्यवाही

देवास: पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा 360-पुलिसिंग के अन्तर्गत ज़िले वासियों को सायबर फ्रॉड से राहत प्रदान करने हेतु “ऑपरेशन सायबर” प्रारंभ किया है । इस अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम ज़िला स्तरीय सायबर सेल के माध्यम से प्रत्येक थाना पर पदस्थ दो-दो पुलिसकर्मियों को “सायबर-मित्र” के रूप में चिह्नित कर उन्हें सायबर फ्रॉड संबंधी मामलों में त्वरित कार्यवाही हेतु प्रशिक्षित किया गया है । प्रत्येक थाना स्तर पर प्रतिदिन “पुलिस चौपाल” आयोजित कर पुलिस गाँव-मोहल्ला-क़स्बा-वॉर्ड में जनता को सायबर फ्रॉड से बचने के उपाय और सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 या 100 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु प्रेरित कर रही है ।
   इसी अनुक्रम में दिनांक 27 जून 2025 को आवेदक प्रमोद गौर निवासी सतवास ने सायबर फ्रॉड के ज़रिए 20,81,382/-रुपये ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ।
ज़िला सायबर सेल देवास द्वारा एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई जिसका शिकायत नंबर 3210250019219 
• NCRP Portal पर सतत् मॉनिटरिंग की गई, आरोपीयो की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति सौम्या जैन के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कन्नौद श्री आदित्य तिवारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया,तकनीकि साक्ष्यो के आधार पर विभिन्न पहलुओ को सूक्ष्मता से जाँच-परख कर विभिन्न राज्यो से आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया ।
 थाना सतवास एवं सायबर सेल देवास द्वारा सायबर अपराधियों पर की गई कार्यवाही ।
 अपराध क्रमांक 302/2025 धारा 318(4), 319(2), 338, 336 BNS एवं धारा 66(D) IT Act (2000) धोखाधड़ी की राशी – 20,81,382/-सीबीआई पुलिस आफिसर बन कर डिजिटल अरेस्ट कर मनी लांड्रीग केस में सम्मिलित होने का डर दिखाकर विभिन्न बैंक खातो में राशि डलवाने वाले साइबर गिरोह के लोगो को दिल्ली (NCR), इंदौर (M.P.) एवं सांगली (Maharashtra) राज्य से 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार ।
 थाना सतवास जिला देवास पर पंजीबद्ध अपराध संख्या 302/2025 धारा 318(4), 319(2) BNS एवं 66(D) IT Act (2000) के अपराध में फरियादी एक सेवानिवृत्त व्यक्ति है । 24 जून 2025 के लगभग 3 बजे दोपहर में उनके पास एक कॉल आया जिसने बताया कि वह सीनियर पुलिस आफिसर कोलाबा पुलिस स्टेशन मुंबई से होना बताया और कहा की नरेश गोयल के साथ मनी लांड्री केस में आप सम्मिलित हैं एवं केनरा बैंक मुंबई में आपका खाता संचालित हैं जिसकी सीबीआई जांच आपके विरूद्ध चल रही हैं जिसके सुप्रीम कोर्ट के नोटिस आपको वाट्सएप पर भेजने का बताया गया। फिर फरियादी ने अपने वाट्सएप पर सभी दस्तावेजो को देखने के बाद, फरियादी को वाट्सएप पर विडियो कॉल किया और सीबीआई चीफ आकाश कुलहरि बनकर वीडियो काल पर बात की। जिसके बाद उन्होने फरियादी को सीबीआई व पुलिस का डर दिखाकर डरा धमकाकर वाट्सएप वीडियो कॉल के जरिये तक डिजीटल अरेस्ट कर कहा कि आपके खाते में जितनी भी राशी हैं वह सुप्रीम कोर्ट वेरिफिकेशन करना चाहती है का बोलकर फरियादी से विभिन्न अज्ञात बैंक खातो मे आरटीजीएस के माध्यम से धोखाधड़ी कर बड़ी राशी डलवाई ।
 शिकायत की जाँच करते पता लगा कि आपराधीयो द्वारा टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर अच्छा कमीशन देने का लालच देकर बैंक खातो मे फ्रॉड की गई राशी की लेन-देन करने हेतु लोगो के बैंक खातो को किराये पर लिया । तकनीकी साक्ष्य को सुक्ष्मता से अध्ययन करते हुए कई बैंक खाते खंगालने उपरांत आरोपीयो का इन्दौर, दिल्ली व महाराष्ट्र का होना पाया गया। आरोपीयो की धड़पकड़ हेतु गठित की गई विशेष टीमो ने सफलतापुर्वक अलग-अलग राज्यों से 2100 किलोमीटर दिल्ली, हरियाणा (पंचकुला), महाराष्ट्र(सांगली), इन्दौर(म.प्र.) से 06 आरोपीयों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कन्नौद जिला देवास में पेश किया गया। आरोपीयो से पुछताछ में मालूम हुआ कि बैंक खातो का उपयोग करने हेतु एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिये हवाई सफर का उपयोग करते थे। अभी तक की विवेचना मे पाया गया की उक्त आरोपीयों की देवास जिले के अन्य लगभग 37 जगह, विभिन्न राज्यो में शिकायत दर्ज है। 
आरोपीयो के नाम : सोमेश्वर उर्फ सोम उर्फ सेमीनाम उर्फ सैम पिता शेखर निनानिया उम्र 28 वर्ष निवासी जी/एफ पोल नंबर 232 गली नंबर 7 ग्राम दिनदारपुर नजफगढ, शिवमंदिर चौपाल के पास दक्षिण पश्चिम दिल्ली, संजय उर्फ संजू उर्फ वैम्पायर पिता शेखर निनानिया उम्र 30 वर्ष निवासी म.नं.41 गली नंबर तीन हनुमानपुरी मोदी नगर जिला गाजियाबाद ।
गौरव उर्फ रितिक उर्फ लाला उर्फ गुप्ताजी पिता सत्यनायायण चौहान उम्र 24 वर्ष  निवासी वार्ड क्र.15 भगत सिंह कालोनी जावद जिला नीमच, हर्ष उर्फ पीटर बॉस पिता नरेन्द्र प्रजापत उम्र 23 वर्ष निवासी म.नं. 05 कुम्हार मोहल्ला, अंतिम चौराहा थाना मल्हारगंज इंदौर , ऋषिकेश पिता संजय पंवार उम्र 23 साल निवासी रेवानगर, थाना विटा जिला सांगली महाराष्ट्र ,सुनील उर्फ सागर पिता हिम्मतसिंह जाधव उम्र 26 साल निवासी ग्राम तांदलगांव थाना विटा जिला सांगली महाराष्ट्र ।
आरोपीयों से जप्त मशरुका :*-
आरोपियों से कुल 10 मोबाइल, एक टेबलेट, एक लेपटॉप, एक पासबुक,04 ATM Card
2. ₹ 11,61,956/- होल्ड करवाई गई राशि ।
आपराधिक रिकार्ड
नामः- संजय उर्फ संज उफ वेम्पायर पिता शेखर निनानिया जाति धानुक उम्र 30 साल निवासी मकान नं. 141 गली नं.03 हनुमानपुरी मोदी नगर जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश थाना एवं राज्य अपराध कमांक एवं धारा न्यायालय निर्णय,थाना सहलवास जिला झज्जर हरियाणा अप. क..115 /2021 धारा 302, 120 बी. 34 भादवि एवं 25 /27 आर्म्स एक्ट माननीय न्यायालय विचाराधीन
,थाना बाबा हरिदास नगर जिला द्वारका दिल्ली अप. कं. .199/ 2021 धारा 392, 34 भादवि एवं 25/27 आर्म्स एक्ट माननीय न्यायालय विचाराधीन,थाना मुंदका दिल्ली अप क. 349 72021 धारा 336, 34 भादवि एवं 25 / 27 आर्म्स एक्ट माननीय न्यायालय विचाराधीन
थाना मुराद नगर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश अप. क.590 /2024 धारा 127 (2). 308(2) बी.एन.एस. विचाराधीन एवं 25 आर्म्स एक्ट माननीय न्यायालय विचाराधीन
 हर्ष पिता नरेन्द्र प्रजापत उम्र 27 साल निवासी पांच कुम्हार बाखल अंतिम चैराहा बडा गणपति इंदौर मध्यप्रदेश
क्रं. थाना एवं राज्य अपराध क्रमांक एवं धारा न्यायालय निर्णय थाना गांधीनगर जिला इंदौर अप. क्रं. 416/2022 धारा 341,294,323,506,34 भादवि माननीय न्यायालय  विचाराधीन, थाना व्हाईटफिल्ड सी.ई.एन. बैंगलोर सिटी,कर्नाटक अप.क्रं. 349/2025 धारा 318(4), 319(2) BNS एवं धारा 66(D) IT Act (2000) विवेचना जारी
उक्त सराहनीय कार्य- में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कन्नौद श्री आदित्य तिवारी, थाना प्रभारी सतवास श्री बी.डी.बीरा.,उनि सरदार मंडलोई,प्र.आर.गणेश रावत, आर.
राजेन्द्र सिंह राजपूत, दिव्य राठौर, अनिल भाभर, घनश्याम परमार, शुभम, ईश्वर बिश्नोई, थाना हरणगांव प्रभारी उनि अभिषेक सिंह सेंगर,थाना खातेगांव प्र.आर सुनील प्रजापत,
आर. सोहन जाट,विशेष भूमिका सायबर सेल देवास से उनि यश नाईक,प्रआर सचिन चोहान,
शिवप्रताप सिंह सेंगर, आर. योगेश कदम, युवराज सोलंकी,  सोनू कुमार सिंह, म.आर. निशा पाटोरिया ।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...