देवास। भवानी सागर झोंटा नाथ घराना के पवित्र निशान का भव्य स्वागत रवि भैया सांगते के नेतृत्व में समाजजनों द्वारा उज्जैन रोड पर श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। निशान को विशेष शोभायात्रा के रूप में उज्जैन रोड से होते हुए ले जाया गया, जहाँ पूरे मार्ग पर पुष्प वर्षा, जयकारों और मंगल ध्वनियों से वातावरण गूंज उठा। इस पवित्र निशान को उज्जैन भुजरिया स्थित वाल्मीकि धाम पर ले जाया जाएगा, जहाँ श्री उमेश नाथ जी महाराज के सान्निध्य में विशेष पूजा-अर्चना एवं धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे। आयोजन में आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समाजजन उपस्थित थे। इस अवसर पर आशीष सांगते, सचिन सांगते, विजय सांगते, इंदर भगत सांगते, कल्लू सिहोते, प्रियांशु सांगते, लड्डू डुमाने सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया। समाजजनों ने इसे न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बताया।
0 Comments