देवास में फेंसिंग तलवारबाजी की ट्रेनिंग प्रारंभ, बच्चों में दिखा उत्साह
देवास। इंदौर से पधारे मास्टर सईद आलम ने मोटिवेशनल स्पीच के साथ ब्राइट स्टार सेंट्रल एकेडमी देवास में फेंसिंग तलवारबाजी कार्यशाला की शुरुआत की। उन्होंने बच्चों को फेंसिंग खेल की बेसिक जानकारी, नियम-कायदे और उपयोग में आने वाले इक्विपमेंट्स के बारे में विस्तार से बताया। बच्चों ने इस खेल में उत्साहपूर्वक भाग लिया। फेंसिंग (तलवारबाजी) खेल का वर्कशॉप आयोजित किया गया, जिसमें इंदौर के मास्टर सईद आलम ने वर्कशॉप का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्राइट स्टार मुस्लिम एसोसिएशन के सचिव सादिक शेख़ रहे जबकि अध्यक्षता ब्राइट स्टार सेंट्रल एकेडमी की प्रिंसिपल संजीदा खान ने की। कार्यशाला के प्रारम्भ में इंचार्ज नुसरत खान ने फेंसिंग ट्रेनर मास्टर सईद आलम का परिचय देते हुए बताया कि वे पिछले 40 वर्षों से सेल्फ डिफेंस और मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग दे रहे हैं तथा पिछले 24 वर्षों से फेंसिंग खेल में सक्रिय हैं। सहायक ट्रेनर अब्दुल राशिद ने बच्चों को फेंसिंग के बेसिक मूव्स और फुटवर्क ड्रिल्स करवाईं। कार्यक्रम के अंत में बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब मास्टर सईद आलम ने दिए। फेंसिंग में देवास के खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा गया। आयोजकों ने आशा जताई कि आने वाले समय में इस खेल को और अधिक बच्चों तक पहुँचाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन वाइस प्रिंसिपल निलोफर शेख़ ने किया तथा आभार प्रदर्शन सी.पी. नरूका मैडम द्वारा किया गया।
0 Comments