मुख्य मुक्तिधाम को नवविकास की धारा से जोडकर सुसज्जित किया गया — महापौर
देवास। शहर के मुख्य मुक्तिधाम को पूर्णरूपेण विकसित कर इसको सुसज्जित करने की दिशा मे नगर निगम द्वारा इसको नव स्वरूप प्रदान किया गया है। शहर के मुख्य मुक्तिधाम को विकसीत कर सौंदर्यिकरण करने की दिशा मे नगर निगम द्वारा मुक्तिधाम का कायाकल्प किया गया है। यहां पर पूर्ण हो चुके कार्यो का अवलोकन महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के साथ करने के पश्चात महापौर ने बताया कि शव दाह संस्कार स्थल के उपरी हिस्से के शेड मे 100 नवीन पतरों को बदला जा चुका है। प्रवेश द्वारों को आकर्षक रंगाई पुताई कर नवीनीकृत किया गया है। यहां पर मुख्य हिस्से मे स्थित बगीचे के मध्य के हिस्से मे प्रार्थनासभा स्थल जाने हेतु पेवर्स ब्लाक्स लगाये जा चुके है। यहां पर श्रद्धांजली सभागृह को पूर्णरूपेण नवीनीकरण, इसके शेडस् की रंगाई पुताई कर इसमे धरातल पर पुरानी खराब हो चुकी टाईल्स के स्थान पर नवीन टाईल्स लगाकर दाह संस्कार मे आने वाले लोगों की बैठक सुविधाओं हेतु कुर्सियां स्थापित की गई है तथा यहां पर 6 पंखे लगाये गये है। मुक्तिधाम मे नवीन विद्युत व्यवस्थाओं मे दाह संस्कार स्थल के सम्मुख हाईमास्ट लगाया जा चुका है साथ ही प्रवेश द्वार के आंतरिक हिस्से तक दोनो भाग मे 22 विद्युत पोल्स लगाकर इसमे आकर्षक विद्युत सज्जा के लेम्प लगाये गये है। साथ ही रामधुन बजने हेतु 15 स्पीकर जो प्रात: 9 बजे से सांय तक संचालित होगें। यहां से निकली पुरानी जीर्णशीर्ण कुर्सियों को रिपेयर कर रंग रोगन कर बगीचे मे बैठक व्यवस्था हेतु लगाई गई है तथा यहां पर भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिये गये गीता के उपदेश की आकर्षक चित्रकारी भी की जा चुकी है। यहां पर जर्जर हो चुके सुविधा घर को तोडकर यहां पर सीमेंट कांक्रीट किया गया है। साथ ही शवदाह के पास अनुपयोगी सामग्री हेतु डस्टबीन भी रखवाये गये है। यहां पर नर्मदा लाईन को जोडा गया है ताकि आने वाले लोगों को पेयजल की उचित सुविधा मिल सके। कच्चे शमशान की जगह कम पडने पर प्रस्ताव तैयार कर जिला प्रशासन को भेजकर कार्यवाही करने हेतु कहा गया है। मुक्तिधाम का सिमांकन किया जा चुका है। शीघ्र ही सुरक्षा दीवार भी बनाई जावेगी। वर्षाकाल मे शवदाह हेतु लकडी, कण्डे, शेडस् पर दो नये द्वार लगाये गये है। यहां पर लकडी कण्डे की व्यवस्था पर्याप्त करने के निर्देश जारी किये गये। मुक्तिधाम मे सुरक्षा की दृष्टि से सीसी टीवी केमरे भी लगाये गये है। जिनको मुक्तिधाम कार्यालय एवं निगम के कन्ट्रोल रूम से जोडा गया है। इसी प्रकार मितव्यवता को दृष्टिगत रखते हुये मुक्तिधाम के भितरी हिस्से से निकाले गये पुराने पेवर्स ब्लाक मुक्तिधाम के बाहर के मार्ग के एक हिस्से मे लगाया जा रहा है। जिससे मार्ग मजबूत होगा तथा नगर निगम द्वारा इसमे कोई धनराशि व्यय नही की गई है। मुक्तिधाम मे किये गये विकास एवं अन्य कार्यो को करने हेतु निगम द्वारा प्रथक प्रथक कार्य की निविदायें आमंत्रित कर विभिन्न ऐजेंसियों एवं ठेकेदरों के माध्यम से कार्य करवाया गया है। इस दौरान महापौर के साथ निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि निलेश वर्मा, अजय पडियार भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, जितेन्द्र जायसवाल, निगम उपायुक्त जाकीर जाफरी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, स्वास्थ्य निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर, उपयंत्री मुशाहीद हन्फी, श्याम सुन्दर रघुवंशी, कमल नरवले, आदि उपस्थित रहे।
0 Comments