विद्युत विभाग के महेन्द्रसिंह की मृत्यु पर करणी सेना ने चौकी प्रभारी को दिया ज्ञापन
देवास। श्री राजपूत करणी सेना द्वारा जिलाध्यक्ष देवेन्द्रसिंह खटाम्बा के नेतृत्व में विद्युत विभाग में कार्यरत महेन्द्रसिंह राजपूत की मृत्यु की जांच करवाकर दोषियों पर कार्यवाही करने हेतु चौकी प्रभारी राकेश नरवरिया को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि 26.07. 2025 शनिवार को चापडा निवासी बिजली विभाग में पदस्थ महेंद्र सिंह राजपूत पोल पर मरम्मत कार्य कर रहे थे और लाइट परमीट ले कर बंद की गई थी, तभी विभाग के अन्य अधिकारियों द्वारा बिना किसी सूचना के दोबारा बिजली सप्लाई चालू कर दी गई, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। यह न केवल विभागीय लापरवाही है, बल्कि एक जिम्मेदार कर्मचारी की जान के साथ किया गया अन्याय भी है।हमारी माँग है कि इस मामले में बिजली विभाग के संबंधित ठेकेदार व डी सहित जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल सख्त कार्रवाई हो और पीडित परिवार को न्याय मिले। यह सिर्फ एक परिवार की नहीं, पूरे सिस्टम की जिम्मेदारी है। यह घटना एक सोची समझी साजिश है सभी कर्मचारी अधिकारीयो की कॉल डिटेल वाट्सएप चेट मैसेज चेट की जाच की जाए अगर इसमें किसी के द्वारा साजिश रची गई हो तो उसपर भी उचित कार्यवाही की जाए।इस अवसर पर पिरसिंह बोरखेड़ा, राजपूत महापंचायत जिला अध्यक्ष अजयसिंह सिया, देवेन्द्रसिंह ठाकुर, कान्हा बन्ना रोजड़ी, बलवीर बन्ना बैरागड, रोहितसिंह, प्रदीपसिंह, लक्की बन्ना, दिलीपसिंह, तेजसिंह, विजयसिंह,नरेन्द्रसिंह फौजी, भवानीसिंह, पृथ्वीराजसिंह,देवसा रोजड़ी, प्रदीप झाला, सावरा बन्ना, रघु परिहार, सचिन बन्ना, राजवीर बन्ना, किन्ना बन्ना आदि उपस्थित थे। चौकी प्रभारी द्वारा एफआयआर दर्ज करने पर उनका आभार व्यक्त किया।
0 Comments