एक पेड़ माँ के नाम रेल्वे स्टेशन में पौधारोपण
देवास : प्रधानमंत्रीजी एवं म. प्र.शासन के आहवन पर पूरे प्रदेश में पौधरोपण अभियान संचालित हो रहा हैं ,पौधे स्वच्छ पर्यावरण मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं हरियाली महोत्सव में पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्त्ता बुद्धसेन पटेल, पेंशनर संघ के अध्यक्ष गंगा सिंह सोलंकी,के तत्वाधान में देवास रेल्वे स्टेशन पर बृहद स्तर पौधारोपण स्टेशन प्रबंधक आर. एस. यादव, के नेतृत्व में किया गया इस अवसर पर भवानी सिंह चौहान,गुरुदेव पटेल,भुवनेश यादव, संजय मिश्रा,राममैहर कुमार, बाबूलाल पटेल,यशवंत यादव,रामऋषिपाल नेगी,नरेश चंद्र बद्री, साईंद खान, रोहित बागाडिया, मनोज सिंह के द्वारा पौधारोपण में सहयोग किया गया बुद्धसेन पटेल शहर के नागरिको से "एक पेड़ माँ के नाम" लगाने का निवेदन करतें है,
0 Comments