अभिभाषक संघ का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिला
नोटरी अभिभाषकों की समस्याओं से अवगत कराया, उचित स्थान उपलब्ध कराने की मांग
देवास। देवास शहर में नोटरी अभिभाषकों के सामने उत्पन्न हो रही समस्याओं व बैठने के लिए उचित स्थान की मांग को लेकर शुक्रवार को अभिभाषक संघ व नोटरी अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अशोक वर्मा के नेतृत्व में कलेक्टर ऋतुराज सिंह से मिला। इस दौरान कलेक्टर को अवगत कराया कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा बड़ी संख्या में नोटरी अधिवक्ता नियुक्त किए गए है, जिन्हें बैठने के लिए उचित स्थान नहीं मिल रहा है। वहीं कई स्टाम्प वेंडरों द्वारा नोटरी शब्द का दुरुपयोग कर आमजन को भ्रमित किया जा रहा है। इसीलिए नोटरी अधिवक्ताओं को जब तक कलेक्ट्रेट भवन नहीं बन जाता, तब तक उचित स्थान उपलब्ध कराया जाना चाहिए और जब नवीन कलेक्ट्रेट भवन बनकर तैयार हो जाए, तो उसी परिसर में नोटरी अधिवक्ताओं को बैठने के लिए उचित व सम्मानजनक स्थान दिया जाए। इस पर कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि नवीन कलेक्ट्रेट भवन परिसर में 50 से 60 अधिवक्ताओं को बैठने के लिए व्यवस्था की जाएगी, उनके लिए एक शेड तैयार किया जाएगा, जहां पर तमाम सुविधाओं के साथ अधिवक्ताओं के बैठने की व्यवस्था होगी। इस अवसर पर अभिभाषक संघ अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कलेक्टर को आगामी 8 अगस्त को बार एसोसिएशन न्यायालय परिसर स्थित कार्यालय में आमंत्रित किया, जहां कलेक्टर का अभिनंदन किया गया। इस आग्रह को भी कलेक्टर ने स्वीकार किया। इस अवसर पर सचिव अतुल पंड्या,, दिपेन्द्र सिंह तोमर, स्वेतंक शुक्ला,वरिष्ठ अधिवक्ता आई.एम. शेख, राजेंद्रसिंह खनूजा, अनिलराजसिंह सिकरवार, दिनेश नेरनिया, साधना काले, ज्ञान कौर छाबड़ा, फरजाना खान, राम श्रीवास्तव, दिनेश कारपेंटर, विनीता धर्माधिकारी, राजवर्धन सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
0 Comments