पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो इसको लेकर संगठन पूरी ताकत से संघर्ष कर रहा है -संभाग अध्यक्ष मनोज जैन
देवास। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई देवास की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को स्थानीय सर्किट हाउस पर आयोजित की गई। यह बैठक प्रांत अध्यक्ष शलभ भदौरिया (दादाजी) के निर्देश पर संपन्न हुई,जिसमें उज्जैन संभाग अध्यक्ष मनोज जैन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में देवास जिला अध्यक्ष आनंद गुप्ता और कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद चौकसे ने देवास इकाई की गतिविधियों और संगठनात्मक कार्यों की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए संभाग अध्यक्ष को अवगत कराया। अपने प्रेरणादायी संबोधन में संभाग अध्यक्ष मनोज जैन ने कहा कि प्रदेश में पत्रकारों की स्थिति में जो सुधार आया है, उसका श्रेय पूरी तरह से मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ को जाता है। उन्होंने बताया कि कई अहम मांगें संघ के प्रयासों से पूरी हो चुकी हैं, लेकिन पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग अब भी अधूरी है, जिसके लिए संगठन पूरी ताकत से संघर्ष कर रहा है।श्री जैन ने बताया कि मुरैना में आयोजित बैठक के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा इस कानून को शीघ्र लागू करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक यह वादा अधूरा है। संघ द्वारा प्रदेशभर में पोस्टकार्ड अभियान चलाकर मुख्यमंत्री को उनके आश्वासन की याद दिलाई जा रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि संघर्ष का परिणाम अवश्य मिलेगा। संभाग अध्यक्ष ने कहा कि संगठन एक परिवार की तरह है और सभी सदस्यों को इसकी मजबूती के लिए सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। एक मजबूत वृक्ष अपनी शाखाओं से ही पहचाना जाता है,उन्होंने यह कहकर सदस्यों में नई ऊर्जा का संचार किया। बैठक में आगामी कार्ययोजना को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई और सुझावों के आधार पर रूपरेखा बनाकर उसे प्रदेश स्तर पर भेजा जाएगा। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने श्री जैन का पुष्पमाला पहनाकर व मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया।इस अवसर पर देवास जिला इकाई के समस्त पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।आभार सचिव प्रिंस बैरागी ने माना,संचालन और जानकारी जिला महासचिव चेतन राठौड़ द्वारा दी गई।
0 Comments