देवास। जिले में शासकीय विद्यालय के कक्षा पांचवी तक के बच्चों के लिए पहाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जन शिक्षक निसार खान ने बताया कि इसके अंतर्गत राधाबाई संकुल में भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पचास बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। बच्चों को 2 से 25 तक के पहाडे सुनाने थे। जन शिक्षा केंद्र के बाद ब्लॉक स्तर पर बच्चों की प्रतियोगिता होगी। आज चयनित होने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संकुल प्रभारी प्राचार्य प्रवीण मालवीय ,जन शिक्षक संजय कारपेंटर प्रधानाध्यापक सुरेश ठाकुर , अनीता तिवारी , गोंदिया मिंज , किरण जैन तथा , कोमल मालवीय , तबस्सुम सैयद अर्चना मैडम आदि उपस्थित थे।
0 Comments