आबकारी अधिकारी को मिला सक्रियता का पुरस्कार,,शासन को पहुंचाया राजस्व का लाभ अपराध में किया नियंत्रण
देवास। जिले में अवैध शराब माफियाओं को सबक सिखाने में आबकारी विभाग ने कोई कमी नहीं की है। निरंतर कार्रवाई के
माध्यम से जहां शासन को राजस्व का लाभ हुआ है तो देवास जिले में अपराध नियंत्रण में भी उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। इसी के चलते स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर देवास जिले की आबकारी अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी दीक्षित को जिला कलेक्टर ने राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया है। श्रीमती दीक्षित की सक्रियता का परिणाम यह रहा है कि उन्हें शासन को राजस्व लाभ पहुंचाने तथा अवैध शराब के खिलाफ नियंत्रण करने पर सम्मानित किया गया है श्रीमती दीक्षित की सक्रियता के चलते विभाग की टीम ने निरंतर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की है।
शासन को जहां राजस्व का लाभ पहुंचाया है, वहीं अवैध गतिविधियों पर भी नियंत्रण किया है। श्रीमती दीक्षित के सम्मान मिलने पर समस्त स्टाफ में हर्ष की लहर है
0 Comments