देवास। जिला स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में आयोजित कराते, थांग-ता और पिट्टू मुकाबलों में चिल्ड्रन्स पैराडाइज हाई स्कूल के खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दमदार फाइट दी। खिलाडि़यों ने अपने-अपने वजन वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हासिल किया और विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय कोच शिव प्रजापत ने बताया कि सभी खिलाडि़यों का चयन संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न तिथियों में आयोजित की जायेगी।
चयनित खिलाड़ी एवं वजन वर्ग- कोमल नरवरिया 48 किग्रा, खुशी नरवरिया 32 किग्रा, प्रीतम चौहान 50, अरबाज खान 55 किग्रा, जुनैद शेख 38 किग्रा, अकसद शेख 60 किग्रा, अरमान शेख 55 किग्रा।
खिलाडि़यों की उपलब्धि पर विद्यालय के संचालक उस्मान शेख , शिक्षक बसंत कटारिया, मोनल त्रिवेदी, माधुरी तोमर,निधि सिल्के, सोनाली उपाध्याय, बिंदिया बालोदिया, नीलम पांडे ने खिलाडि़यों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता कठिन परिश्रम, अनुशासन और उत्कृष्ट कोचिंग का परिणाम है। उन्होंने विश्वास जताया कि ये खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीतकर नगर और विद्यालय का गौरव बढ़ाएंगे। उक्त जानकारी जानकारी विद्यालय कोच शिव प्रजापत ने दी ।
0 Comments