Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

नग्मा ए रफी कार्यक्रम संपन्न

नग्मा ए रफी कार्यक्रम संपन्न
देवास। सुर संगम सांस्कृतिक संस्था देवास द्वारा 10 अगस्त कोे मल्हार स्मृति मंदिर हॉल में महान अमर गायक मो. रफी की 45 वीं पुण्यतिथि पर एक सफल आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ. राजेन्द्र गुजराती ब्लाक मेडिकल ऑफिसर सोनकच्छ, डॉ. प्रमोद माहेश्वरी, राधेश्याम सोनी, डॉ. इकबाल कुरेशी, मुस्तफा अंसार एहमद हाथीवाले यातायात परिवहन विभाग, नगर पालिक निगम देवास ने मोहम्मद रफी एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का आरंभ टीवी, आकाशवाणी गायक इकबाल खान ने मोहम्मद रफी तू बहुत याद आया गीत से किया। साथी गायक कैलाश श्रीवास ने ये जो चिलमन है, अजय सोलंकी ने सौ बार जनम लेंगे, डॉ. जुगल किशोर ने पुकारता चला हूं मैं, अनूप जैन ने तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है जैसे शानदार गीतों की प्रस्तुतियां दी जिन्हें श्रोताओं ने खूब सराहा। इकबाल खान द्वारा गाये गीत ओ दुनिया के रखवाले को सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए एवं डॉ. जुगल किशोर ने लता मंगेश्कर की आवाज में मेरे यार शब्बा खेर गीत इकबाल खान के साथ गाकर खूब दाद बटोरी। र्काक्रम में गायिका माला स्टीफन्स, मंजु दांदे ने भी मैं चली मैं चली और लागी छूटे ना अब तो सनम आदि गीतों को गाकर सभी गायकों का बखूबी साथ निभाया। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी उद्घोषक गोपाल बावस्कर ने किया। कार्यक्रम में एस.एम.जैन, गंगासिंह सोलंकी, डॉ. अंजुम गजधर, डॉ. अनुराधा देवकर, एडव्होकेट इरशाद कुरेशी, एडव्होकेट सैयद लियाकत अली, चेतन उपाध्याय, गोपाल पंडित, देवेन्द्र पंडित, डॉ. अरविंद्र पुराणिक, राजेश पटेल, एच.आर. राजपूत, अनिल नाईक, सलीम शेख, फिरोज खान, जमील खान, दिनेश बावने, हारिस गजधर सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...