विद्या कुंज इंटरनेशनल स्कूल में तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन
देवास। विद्या कुंज इंटरनेशनल स्कूल में आज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और देशभक्ति के जोश से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
बच्चों के हाथों में लहराते तिरंगे और देशभक्ति के नारों से पूरा मार्ग देशप्रेम की भावना से सराबोर हो उठा। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्लोगन, पोस्टर और तिरंगे झंडों के साथ एकता और अखंडता का संदेश दिया।
यात्रा के दौरान बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत शेरो-शायरी भी प्रस्तुत की—
"सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है।"
विद्यालय प्रबंधन ने इस अवसर पर बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल देशप्रेम की भावना को मजबूत करते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ी को स्वतंत्रता के महत्व से भी अवगत कराते हैं।
0 Comments