भामस ने किया बाबा अमरनाथ और मां वैष्णोदेवी से लौटे दर्शनार्थियों का स्वागत
देवास। भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष धनंजय गायकवाड ने बताया कि सर्वजन हिताय, सर्वजनसुखाया की भावना को लेकर ठेका श्रमिक संघ के महामंत्री दीपक राठौर के साथ आठ सदस्यीय दल के बाबा अमरनाथ और मां वैष्णोदेवी के दर्शन कर सकुशल वापस लौटने पर रेलवे स्टेशन पर भारतीय मजदूर संघ के पूर्व महामंत्री लक्ष्मीनारायण मारू,म.प्र. भवन एंव अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के सदस्य लोकेश विजयवर्गीय, बीएमएस अध्यक्ष धनंजय गायकवाड़ भारतीय निर्माण श्रमिक संघ प्रदेश महामंत्री माखनसिंह धाकड़, मंत्री कमल पटेल, कोषाध्यक्ष दामोदर राव मोंटी जाधव, राहुल गुर्जर, सरपंच बलराम सोलंकी, शुभम सोलंकी ने ढोल ढमाकें व गुलाब की पंखुडियों व जय मातादी के अंग वस्त्र से दर्शनार्थियों का स्वागत किया।
0 Comments