देवास। फाईन आर्ट में अध्ययनरत युवा चित्रकारों कि प्रदर्शनी सृजन का समापन हुआ। इस अवसर पर अतिथियों ने कलाकारों से कला चर्चा कि तथा उनके चित्रों और अन्य कलाकृतियों का अवलोकन किया। अतिथियों में देवास कि शास्त्रीय गायिका संजीवनी कांत, म.प्र. ग्रामीण बैंक के पूर्व मैनेजर संदीप भटनागर व श्रीमती यशोधरा भटनागर, राज्य आनन्दम संस्थान कि समन्वयक डॉ. समीरा नईम व रोटरी क्लब के ए.जी. सुधीर पंडित मौजूद थे। श्री भटनागर ने कहा-भारतीय संस्कृति परम्पराओं को कला से समझना अपने आप में ही असाधारण कार्य है, यह एक कलाकार कि विशेषता है जो उसकी कला में दिखाई देती है व डॉ. समीरा नईम ने कलाकारों से चर्चा करते कहा कि हम जो कला में जो रचते हैं और क्यों? उस समझ के साथ आगे बढ़ना और साथ में पढ़ना बहुत महत्वपूर्ण होता है श्रीमती कान्त व सुधीर पंडित ने भी अपने अपने विचार रखे।इस अवसर पर अमित पिठवे, डॉ. सोनाली चौहान, जयप्रकाश चौहान, महेंद्र सिंह सोलंकी ममता मालवीय,पारुल कांत, अमेय कांत, रोहित नंदाने, मैत्रेयी सिंह ठाकुर, कृतिका सोनी, क्रिश सुल्तानियां व देवास के कलाकार,कलाप्रेमी उपस्थित थे।
0 Comments