अमलतास विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
देवास: 15 अगस्त के पावन अवसर पर अमलतास विश्वविद्यालय में ध्वजारोहण समारोह बड़े ही उत्साह और देशभक्ति के माहौल में संपन्न हुआ। अमलतास ग्रुप के चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया जी ने तिरंगा फहराकर सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना करते हुए कहा कि यह देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए एक ऐतिहासिक पहल है। साथ ही उन्होंने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व और देश के विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज भारत नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। "साथ ही, संस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।" कार्यक्रम में मुख्य अथिति बांगर जाट के सरपंच श्री दिलीप जाट उपस्थित थे |
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं के माध्यम से बच्चों ने आज़ादी के महत्व को जीवंत कर दिया। इसके साथ ही विशेष स्कूल के बच्चों ने भी शानदार प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित सभी अतिथियों ने खड़े होकर सराहा। आयोजन मे अमलतास ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री देवेन्द्र दुबे , विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. शरदचंद्र वानखेड़े,रजिस्टार श्री संजय रामबोले ,कॉलेज के डीन डॉ. ए. के. पीठवा , अस्पताल निदेशक डॉ. प्रशांत, डॉ आस्था नागर डीन सभी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेंद्र सिंह भदौरिया, डॉ संगीता तिवारी, डॉ नीलम खान, डॉ स्नेहा सहाय , डॉ अनिता घोडके , डॉ. अंजली मेहता, एचआर मेनेजर श्री सुशील दुबे एवं अमलतास परिवार के डॉक्टरों, स्टाफ और मरीजों के परिजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और तिरंगे के सम्मान में राष्ट्रगान गाया। पूरे कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति का जोश और एकता का संदेश गूंजता रहा।
0 Comments