प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही है अनेक योजनाएं
-----------
प्रदेश सरकार की योजना के जिले के विद्यार्थीगण हो रहे लाभांवित
-----------
जिले में कक्षा 12वीं में वर्ष 2025-26 में 165 विद्यार्थियों को वितरित की स्कूटी तथा 2558 विद्यार्थियों को दिए लैपटॉप
देवास, 28 सितंबर 2025 [शकील कादरी] शासन की मंशा है कि प्रदेश के छात्र-छात्राओं को बेहतर, गुणवत्तापूर्ण एवं अच्छी शिक्षा मिले। इसके लिए शासन द्वारा स्कूलों में कई नवाचार किए जा रहे हैं तथा विद्यार्थियों के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं का लाभ पाकर जहां एक ओर विद्यार्थी आगे की पढ़ाई के लिए मदद मिल रही है और सफलता की ऊंचाई छू रहे हैं, वहीं दूसरी और उनके जीवन में तरक्की द्वार भी खुल रहे हैं।
शासन की इन्हीं योजनाओं में जिले में वर्ष 2025-26 में 165 मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी दी गई है। साथ ही 2558 विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए गए हैं। बाहर और दूर पढ़ने के लिए जाने वाले विद्यार्थियों को वर्ष 2025-26 में 4250 साइकिल वितरित की गई है।
उल्लेखनीय है कि शासकीय हाई / हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में वर्ष 2024-25 में कुल नामांकन 41658 था एवं वर्ष 2025-26 में कुल नामांकन 42469 है। जिले में गत वर्ष की तुलना में नामांकन में 02 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। शासकीय हाईस्कूल में वर्ष 2023-24 में कुल परीक्षा परिणाम 53 प्रतिशत था एवं वर्ष 2024-25 में कुल परीक्षा परिणाम 82 प्रतिशत है, जो कि जिले में गत वर्ष की तुलना में परीक्षा परिणाम में 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में वर्ष 2023-24 में कुल परीक्षा परिणाम 52 प्रतिशत था एवं वर्ष 2024-25 में कुल परीक्षा परिणाम 79. 5 प्रतिशत है। जिले में गत वर्ष की तुलना में परीक्षा परिणाम में 27.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

0 Comments