देवास। साहित्य जगत में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए देवास के सुप्रसिद्ध शायर डॉ. इक़बाल मोदी को “साहित्य श्री” अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान आगरा स्थित रूबरू फाउंडेशन द्वारा आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया। इसी अवसर पर देवास के ही रचनाकार मक़सूद शाह को भी इस सम्मान से नवाज़ा गया। रूबरू फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरशाद राही ने बताया कि साहित्य की उत्कृष्ट सेवा के लिए दोनों रचनाकारों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर संस्था ने गौरवान्वित महसूस किया है। उन्होंने कहा कि डॉ. इक़बाल मोदी और मक़सूद शाह की रचनाओं ने न केवल स्थानीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी साहित्यिक दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। सम्मान समारोह के दौरान एक शानदार मुशायरे का भी आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से आए शायरों और कवियों ने अपनी ग़ज़लें और नज़्में पेश कीं। डॉ. मोदी ने भी अपना कलाम सुनाया, जिसे श्रोताओं और उपस्थित अतिथियों ने ख़ूब सराहा। उनके अशआर पर खूब वाह-वाह की गई और देर तक तालियाँ बजती रहीं। समारोह में साहित्य, संस्कृति और कला से जुड़े अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में संस्था की ओर से यह विश्वास व्यक्त किया गया कि ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को साहित्य के प्रति प्रेरित करेंगे और रचनाकारों का उत्साह बढ़ाएंगे।

0 Comments