मीना बाजार के आयोजन स्थल मे परिर्वतन,,
अब मीना बाजार बीएनपी रोड राम रहीम नगर के सामने के स्थान पर लगेगा — महापौर
देवास। प्रतिवर्षानुसार आयेाजित होने वाली दशहरा कृषिकला एवं औद्योगिक प्रदर्शनी मीना बाजार का आयोजन पूर्व में तय स्थल पर भारी वर्षा होने से अत्यधिक किचड व जलजमाव होने की स्थिती में राधागंज राम रहीम नगर के सामने की भूमि पर आयोजित होगा। प्रदर्शनी के आयेाजन के संबंध में मीना बाजार स्थान परिवर्तन व अन्य आयोजनों को लेकर सम्पन्न हुई बैठक में निर्णय लिया गया। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में तय स्थल मुखर्जी नगर मे जो स्थान मीना बाजार के लिये चयनित किया गया था। गत दिनों हुई भारी बारीश के कारण स्थल पर जलजमाव व अत्यधिक किचड की स्थिती निर्मित होने से स्थान परिवर्तन किया गया तथा मीना बाजार शारदीय नवरात्री के प्रथम दिवस पर प्रारंभ होने की तिथी को भी कुछ दिवस हेतु आगे बढाया गया है क्योकि नवीन स्थल पर स्टॉल निर्माण के साथ ही विद्युत व अन्य आवश्यक तैयारियों मे समय लगेगा। महापौर द्वारा ली गई बैठक मे प्रदर्शनी मे अन्य गतिविधियों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों के साथ ही शालीय स्तर पर खेलकूद स्पर्धाओं का भी आयोजन किया जावेगा। प्रदर्शनी मे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, अखिल भारतीय मुशायरा एवं स्थानिय लोगों को बढावा देने के लिये स्थानिय कवि सम्मेलन, मुशायरा के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी अयोजित होगें। बैठक मे विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, पार्षद राजा अकोदिया, महेश फुलेरी, निगम वित्त एवं लेखा समिती अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय पडियार, योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग समिती अध्यक्ष प्रतिनिधि बाबु यादव, पार्षद प्रतिनिधि रामचरण पटेल, अजबसिह ठाकुर, निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, जाकिर जाफरी, प्र. कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, दिनेश चौहान स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, उपयंत्री जीवन रावत, पलक श्रीवास्तव,प्र.राजस्व अधिकारी राम ठाकुर, संजय सांगते, गिरजेश शर्मा, उमेश चतुर्वेदी, निर्मल कुशवाह आदि उपस्थित रहे। इसके पश्चात महापौर के द्वारा नवीन स्थल पर आयोजित होने वाले मीना बाजार के स्थल का निरीक्षण किया गया तथा प्रदर्शनी मे किये जाने वाले कार्यो को द्रुतगति से करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
0 Comments