राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम मनाया गया
देवास। आवास नगर सेक्टर वार्ड क्रमांक 2 में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सिद्दीकी के निर्देशानुसार देवास शहरी अधिकारी मोहनलाल अहिरवार एवं सुपरवाइजर पार्वती मालवीय की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ. मनीषा बापना ने कुपोषित बच्चों को कुपोषण से दूर रखने के लिए स्वच्छता, समय पर पौष्टिक आहार, आंगनवाड़ी में वजन कराने, स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण की जानकारी दी। आवास नगर सेक्टर परियोजना में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र की हितग्राही महिलाओं और बच्चों को अंकुरित एवं मोटे अनाज से बने पौष्टिक व्यंजन बनाने की विधि समझाई गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं रंजना राणा, किरण शर्मा, पद्मा मिश्रा, संतोषी सोनी, माया सोलंकी, गीता चौहान, नींमू जोजा, ललिता रैकवार, सीमा यादव एवं सुनीता मालवीय ने अपने-अपने हितग्राहियों को आंगनवाड़ी केंद्र पर बुलाकर अंकुरित अनाज का महत्व बताया। गर्भवती एवं धात्री माताओं को तीन रंगों वाली संतुलित थाली तैयार करने की जानकारी दी गई। किशोरी बालिकाओं को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ ही आंगनवाड़ी में बच्चों का जन्मदिन मनाया गया तथा उन्हें कृमिनाशक दवाइयाँ भी खिलाई गईं।

0 Comments