परिवहन विभाग ने बीजवाड़ में ओवरलोड डंपरों पर कार्यवाही कर 07 डंपरों से 72 हजार का समन शुल्क वसूला
देवास:12 दिसम्बर 2025 [शकील कादरी] कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार जिले में परिवहन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के नेतृत्व में जांच दल द्वारा चापड़ा एवं बीजवाड़ में ओवरलोड वाहनों पर जांच अभियान चलाया गया, जिसमें तय सीमा से अधिक वजन लेकर ओवरलोडिंग करने वाले डंपरों पर चालानी कार्यवाही की गई। कार्यवाही में 07 वाहन में तय सीमा से अधिक भार ले जाते हुए पाए गए, जिन पर ओवरलोडिंग की कार्यवाही करते हुए 72 हजार का समन शुल्क वसूला गया। कार्यवाही में जांच के दौरान एक यात्री बस परमिट शर्तों का उल्लंघन करते पाए गई। जिस पर कार्यवाही करते हुई 15 हजार हजार का चालान किया गया।

0 Comments