लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी द्वारा सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा
देवास। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी द्वारा 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक सेवा को आधार मानकर सेवा सप्ताह के दौरान विभिन्न सेवा गतिविधियां आयोजित की जाएगी । क्लब के अध्यक्ष लायन मनोज बिंदल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि स्थानीय होटल में क्लब की साधारण सभा बुलाई गई जिसमें तय किया गया कि 2 अक्टूबर को गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सेवा सप्ताह का प्रारंभ किया जाएगा। इस सेवा सप्ताह के दौरान नेत्र परीक्षण एवं मधुमेह जांच शिविर, स्थानीय वृद्धाश्रम में वृद्धो को फल वितरण, दिव्यांग सहायतार्थ मूक बधिर बच्चों को उपयोगी सामग्री का वितरण, गौशाला में गौ सेवा एक्टिविटी एवं रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। सभा के अंत में लायंस इंटरनेशनल क्लब के पूर्व गवर्नर लायन अंबेश श्रीवास्तव के दुखद निधन पर लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उक्त साधारण सभा में क्लब सचिव लायन भगवान गोयल, कोषाध्यक्ष लायन अनिल नागर, उपाध्यक्ष लायन दिनेश भूतड़ा, पूर्व अध्यक्ष लायन प्रमोद गुप्ता, लायन आर. सी. पालीवाल, लायन मांगीलाल अग्रवाल, एमजेएफ लायन डॉक्टर के. के. धूत, लायन एम.के. नागर, लायन डॉक्टर योगेश वालिम्बे, लायन एम. एल. डाबी, लायन ओमप्रकाश बंसल, लायन अशोक जोशी, लायन डॉ. एम. बी. अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
0 Comments