देवास - [शकील कादरी] स्वच्छ एवं हरित विद्यालय मूल्यांकन 2025 के विषय में जिला पंचायत देवास में कार्यशाला आयोजित की गई तथा राज्य एवं जिला स्तर पर पूर्व में चयनित विद्यालय को पुरस्कृत किया गया। कार्यशाला में स्वच्छ एवं हरित विद्यालय मूल्यांकन में रजिस्ट्रेशन के विषय में विस्तार जानकारी राज्य शिक्षा केंद्र एवं यूनिसेफ संस्था के शाश्वत नायर,यासीन खान एवं गोपाल गुप्ता ने पाँवर प्रेजेंटेशन के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान किया ।
कार्यशाला में विशेष रूप से उपस्थित जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ज्योति शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी को दैनिक जीवन एवं व्यवहार में स्वच्छता के मानकों को अपनाना चाहिए तभी हम स्वच्छ एवं हरित विद्यालय की कल्पना कर सकते हैं।
कार्यशाला के समापन पर 2022 में चयनित एक शासकीय शाला को राज्यस्तरीय एवं 10 शासकीय/अशासकीय विद्यालयों को जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यशाला एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन बीआरसी किशोर वर्मा ने किया एवं आभार जिला उपयंत्री योगेश रोजस्कर ने माना। कार्यशाला में समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, सांदिपनी एवं पीएम श्री विद्यालय प्राचार्य तथा नगरीय क्षेत्र के अशासकीय विद्यालय प्राचार्य उपस्थित रहें।सम्मानित होने वाले विद्यालय
राज्य स्तरीय पुरस्कार माध्यमिक विद्यालय बिजेपुर देवास
जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार
सेनथांम हायर सेकंडरी स्कूल, भोपाल रोड़
बालक मा वि खातेगांव ,शास हाईस्कूल नांदेल डीपीएस, क्षिप्रा देवास,शास हाईस्कूल थुरिया,
कन्नोद,माध्यमिक विद्यालय,बिजेपुर देवास
माध्यमिक विद्यालय,चौरवा,कन्नोद प्राथमिक विद्यालय गुरिया,बागली,महाराजा सूरजमल इंटरनेशनल स्कूल, बोरदा,शासकीय नूतन हायर सेकंडरी स्कूल,देवास को प्रदान किए गए !
0 Comments