आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला
देवास। जिलाध्यक्ष आजाद अध्यापक शिक्षक संघ देवास राजेंद्र सिंह सेंधव ने बताया कि आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल की अगुवाई में मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट की, और अध्यापक शिक्षक संवर्ग की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया और बहुत ही जल्दी अध्यापक शिक्षक संवर्ग को कई सौगातें देने का संकेत दिया। साथ ही शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह एवं सांसद श्रीमती संपतिया ऊइके से भी अध्यापकों की समस्याओं के निराकरण हेतु मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजाति कार्य विभाग के अधिकारियों से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री से भेंट के पश्चात आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के प्रांत अध्यक्ष भाई भरत पटेल ने कहा कि शीघ्र ही अध्यापक शिक्षक संवर्ग के साथी भोपाल चलने की तैयारियां करें। मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में अगले माह आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश का प्रांतीय सम्मेलन राजधानी भोपाल में होगा सेंधव ने बताया जिसके लिए देवास जिले में 28 तारीख को जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा।
0 Comments