देवास।श्री लक्ष्मीनारायण भुवन क्लब द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का पुरस्कार वितरण समारोह एल.एन.बी क्लब में संपन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी एस.एम.जैन,क्लब सचिव पंजक अवस्थी,मनीष अग्रवाल मंचासीन रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद दूबे ने की।सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत नीति गिरि,अलख कोमकली,रनक शास्त्री,मोहित इजारदार,प्रियांशी थपलियाल,वैभव आदि ने किया। कार्यक्रम के दौरान यह सुखद जानकारी व बधाई दी गई कि वायु सर्वेक्षण के अंतर्गत नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (एनसीएपी) में 3 लाख से कम आबादी वाले शहरों में देवास पूरे देश में प्रथम स्थान पर रहा। नई दिल्ली स्थित इंदिरा पर्यावरण भवन में केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा देवास को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसे निगम सभापति रवि जैन ने ग्रहण किया। जो क्लब के मार्गदर्शक और सभी शटलर्स के प्रेरणास्तंभ भी हैं। तत्पश्चात् क्लब के पदाधिकारिगणों द्वारा विजेता उपविजेता खिलाडियो को पुरस्कृत किया गया व मुख्य अतिथि एस.एम.जैन प्रशिक्षक रोहित गुप्ता,नरेंद्र सोनी,रोबिन राजपाल,राजवीर ठाकुर को प्रतीक चिह्न भेट किए। कार्यक्रम का संचालन विवेक भटनागर ने किया एवं आभार पंकज अवस्थी ने माना।
परिणाम इसप्रकार रहे
अंडर 11 बालिका वर्ग में अर्सिका पंजवानी विजेता,मायरा पवार उपविजेता। अंडर-11 बालक वर्ग में राशा शेख विजेता,वत्सल मीना उपविजेता। अंडर-13 बालिका वर्ग में गारवी पाटीदार विजेता, सान्वी ठाकुर उपविजेता। अंडर-13 बालक वग में मोहित इजारदार विजेता, अनिरुद्ध माहोर उपविजेता। अंडर-15 बालिका वग में प्रियांशी थपलियाल विजेता,मैत्री सिंह सेंधव उपविजेता। अंडर-15 बालक वर्ग में रनक शास्त्री विजेता तथा अलख कोमकली उपविजेता रहे।


0 Comments