पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ ने त्रेवार्षिक अधिवेशन संपन्न कर नवीन कार्यकारिणी का किया गठन
देवास।बीएमएस की क्या पहचान त्याग तपस्या और बलिदान, देश के हित में करेंगे काम काम के लेंगे पूरे दाम,भारत माता की जय इत्यादि उद्घोष के साथ संयुक्त महामंत्री भारतीय मजदूर संघ एवं प्रभारी बिजली आशीष सिंह , प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार पांडेय ,प्रदेश अध्यक्ष बिजली कर्मचारी महासंघ अशोक कुमार शुक्ला तथा देवास महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति में पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ का त्रेवार्षिक अधिवेशन वृत कार्यालय परिसर स्थित मीटिंग हॉल में संपन्न हुआ।सर्वप्रथम सभी अतिथियों द्वारा मां भारती की तस्वीर पर पूजा अर्चना कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात प्रथम सत्र में अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया गया।संगठन के मूलभूत सिद्धांतों को आत्मसात कर संगठन को मजबूती देने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया।द्वितीय सत्र में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें भगवान स्वरूप श्रीवास्तव को पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ का महामंत्री, अध्यक्ष गोपाल जामलिया, कार्यकारी अध्यक्ष पूर्वा मंडलोई, संयुक्त महामंत्री मनीष कारपेंटर, उपाध्यक्ष निष्कर्ष निवारिया, सचिव प्रकाश चौरसिया, कोषाध्यक्ष पवन प्रजापति, सहसचिव राजेश पटेल तथा कार्यालय मंत्री राकेश देवडे़ को नियुक्त किया गया।इस अवसर पर समीर श्रीवास,मुकेश परमार, गौरव श्रीवास,देवी सिंह परिहार,देवेन्द्र,पंकज, सहित पश्चिम क्षेत्र मालवा प्रांत के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0 Comments