देवास;संगठन सृजन अभियान निरंतर चलता रहेगा अभी जिला अध्यक्षों का चयन हुआ है इसके बाद ब्लॉक अध्यक्षों का चयन होगा कार्यकारणी का चयन होगा यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी राहुल जी की मंशा है कि इस अभियान के अंतर्गत जिन्हें भी अवसर दिया गया है उन्हें किस तरह से काम करना है इसकी ट्रेनिंग दी जाए उन्होंने कहा है कि 10 दिन का ट्रेनिंग कार्यक्रम होगा जिसमें दो दिन में स्वयं उपस्थित रहूंगा । उन्होंने जो कहा वह किया भी गुजरात में संगठन अभियान के अंतर्गत ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया गया जिसमें राहुल जी दो दिन रहे । दूसरा इस बार सबसे पहले चुनाव निचले स्तर पर होंगे पहले पंचायत पंच सरपंच जिला पंचायत नगर परिषद नगर निगम के चुनाव होंगे उसके बाद विधानसभा और लोकसभा के चुनाव आएंगे हम नीचे से ही अगर मजबूत होंगे तो निश्चित रूप से हमारी प्रदेश और देश में सरकार बनेगी हमें अभी से पंचायत से लेकर नगर निगम तक कांग्रेस की मेजोरिटी हो इसके लिए निरंतर काम करना है नीचे अगर हम मजबूत होंगे तो निश्चित रूप से हमारे प्रदेश में भी और देश में सरकार बनेगी। इसी के साथ श्री दत्त ने कहा कि हमें मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में ईमानदारी के साथ हिस्सा लेना है अपने-अपने पोलिंग की मतदाता सूची को हमें पूरी तरह पारदर्शिता के साथ तैयार करना है यह सबसे पहले हमारी प्राथमिकता होगी आप पोलिंग वाइज इसकी तैयारी शुरू कीजिए और मतदाता सूची निरीक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर अपने-अपने पोलिंग की मतदाता सूची शुद्ध रूप से तैयार कीजिए इसी के साथ कहा कि अगली समन्वय समिति की बैठक हम देवास की बजाय हमारी अन्य विधानसभा में ग्रामीण क्षेत्र में करेंगे। निर्णय लिया गया कि अगली समन्वय समिति की बैठक हाट पिपलिया में आयोजित की जाएगी। कुछ सदस्यों ने सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी को लेकर अपनी बात कही इसके जवाब में पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि यह अच्छी बात नहीं है अपनी ही पार्टी में रहकर अपनी ही पार्टी के खिलाफ सोशल मीडिया में जाकर बात करना अनुशासन हीनता के दायरे में आता है मेरा अनुरोध है कि जो साथी इस तरह का कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं वह या तो कांग्रेस पार्टी से अलग हो जाए या पार्टी में रहकर इस तरह कांग्रेस को कमजोर करने का काम नहीं करें। सर्वप्रथम शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीष चौधरी ने श्री संजय दत्त श्री सज्जन सिंह वर्मा श्री कैलाश कुंडल का चुनरी ओढ़ कर स्वागत किया । इसी के साथ दोनों अध्यक्षों ने संगठन के कार्यों के संदर्भ में मतदाता सूची के संदर्भ में पॉलिंगो के संदर्भ में विस्तार से अपनी बात कही। बैठक में पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर रेखा वर्मा मनोज राजानी राजेंद्र मालवीय प्रदीप चौधरी राजवीर सिंह बघेल ओम पटेल भगवान सिंह चावड़ा विक्रम मुकाती विश्वजीत सिंह चौहान रोशन रायकवार सहित जिले के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष एवं कांग्रेस समन्वय समिति के सदस्य उपस्थित थे। संचालन कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने किया।

0 Comments